विजेट आपके ब्लॉग पर

Saturday, January 26, 2008

2. डॉ० सम्पत्ति अर्याणी

जन्म : 31 मार्च 1923, पटना सिटी (बिहार)
शिक्षा : एम॰ए॰ (हिन्दी, पालि), डिप॰-इन-एड॰, डि॰लिट॰ (पटना विश्वविद्यालय)
कार्य : 1953 ई॰ में पटना विश्वविद्यालय के विज्ञान-महाविद्यालय में हिन्दी-व्याख्याता के पद पर कार्यरत एवं 1974 से स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग (प॰वि॰) में रीडर ।
सदस्या : वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सर्विस (1958-59) । वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग, भारत सरकार के विशेषज्ञ-समिति (1965-71) । साहित्य अकादमी, दिल्ली के भाषा-विशेषज्ञ-समति (1970) । बिहार राष्ट्रभाषा परिषद् के संचालक-मंडल तथा भाषा-सर्वेक्षण-उपसमिति (1975-1981) । मगही अकादमी, बिहार सरकार (1981 से लगातार) ।एकर अतिरिक्त अनेक शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक संस्था के अध्यक्षा तथा सदस्या ।
कृति :
1. मगही व्याकरण-कोश (हिन्दी साहित्य संसार, दिल्ली)
2. मगही लोक-साहित्य (हिन्दी साहित्य संसार, दिल्ली)
3.हिन्दी-साहित्य का बृहत् इतिहास (भाग-१६) के मगही लोक-साहित्य खण्ड के सहलेखिका (ना॰प्र॰सभा, वाराणसी)
4. मगही भाषा और साहित्य (बिहार राष्ट्रभाषा परिषद्, पटना) बिहार सरकार के ओर से 1981 में बिहारी-लेखक हिन्दी ग्रन्थ पुरस्कार से उपर्युक्त पर सम्मानित ।
5. मगही-निबन्ध-सौरभ (मगही अकादमी, बिहार सरकार)
6. मगही व्याकरण आउर रचना (संदीप प्रकाशन, पटना-६)
7. मगही व्याकरण चन्द्रिका (संदीप प्रकाशन, पटना-६)
8. मगही रचना चन्द्रिका (संदीप प्रकाशन, पटना-६)
9. मगही व्याकरण प्रबोध (संदीप प्रकाशन, पटना-६)
एकर अतिरिक्त अनेक शोधपूर्ण निबन्ध, लेख आदि विभिन्न पत्र-पत्रिका में प्रकाशित तथा आकाशवाणी पटना से प्रकाशित ।

No comments: