विजेट आपके ब्लॉग पर

Friday, May 06, 2011

57. मगही के लिए एकजुटता जरूरी




मगही के लिए एकजुटता जरूरी
बिहटा । प्रखंड के विलाप गांव में शुक्रवार को मगही कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से मगही भाषा और उसके महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रो.रामनाथ शर्मा उर्फ बाबाने कहा कि मगही भाषा के उत्थान के लिए सबको एकजुट होना होगा। जिस प्रकार अन्य भाषाओं की अपेक्षित हिस्सेदारी के लिए लोग प्रयास कर रहे हैं, उसी प्रकार मगही भाषियों को भी सार्थक प्रयास करने होंगे। वक्ताओं ने कहा कि मगही को सम्मानजनक स्थान दिया जाना चाहिए। कवियों ने अपनी उम्दा रचनाएं भी पेश कीं। इस मौके पर कवियों में मो. मोईन तकीद, सिद्धनाथ शर्मा, घमंडी राम, शशिभूषण यादव आदि मौजूद थे। (ए॰सं)

No comments: